09 November 2021 Today Current Affairs | 09 नवंबर 2021 आज का करंट अफेयर्स वनलाइनर

 दोस्तो स्वागत है आपका हमारी साइट Current Affairs Revise  में हम आपके लिए 09 November 2021 Daily Current Affairs लेकर आये हैं। जो कि आपकी आगामी सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण सिद्ध होगें. इसलिए पोस्ट में जो भी प्रश्न आपके हिसाब से अच्छे लगते हो, उनको अपने नोट्स में जरूर लिख लें.


पोस्ट के अंत में आपसे दो प्रश्न पूंछे जाएँगे. जिनके जवाब आपको कमेंट में देना है. 08 नवम्बर 2021 के प्रश्नों के जवाब आज के करंट अफेयर्स में ही मिल जायेगा.

09 November 2021 Daily Current Affairs

प्रश्न1. हाल ही में COP 26 में वन सन, वन वर्ल्ड, वन ग्रिड पहल की शुरूआत किसने की.

उत्तरः नरेंद्र मोदी और बोरिस जॉनसन

  1. बोरिस जॉनसन ब्रिटेन के प्रधानमंत्री हैं.

प्रश्न2.हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय रेडियोलॉजी दिवस कब मनाया गया है.

उत्तरः 08 नवम्बर 2021 को

प्रश्न3. हाल ही में गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट ने लंदन में किस नाम से नई कंपनी लांच की है.

उत्तरः आइसोमॉर्फिक लैब्स

प्रश्न4. हाल ही में पाकल दुल हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट का उद्घाटन कहां किया गया है.

उत्तरः जम्मू - कश्मीर में

प्रश्न5. हाल ही में बसवश्री पुरस्कार 2021 किसे दिया गया है.

उत्तरः स्व. पुनीत राजकुमार को

प्रश्न6. हाल ही में विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2021 में कान्स पदक जीतने वाले खिलाड़ी का नाम.

उत्तरः आकाश कुमार

प्रश्न7. हाल ही में भारत का पहला रूफटॉप ड्राइव- इन थिएटर कहां लांच किया गया है.

उत्तरः मुंम्बई में

प्रश्न8. हाल ही में नरेंद्र मोदी ने आदि श्री शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण कहां किया गया है.

उत्तरः उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जिले के केदारनाथ मंदिर परिसर में

प्रश्न9. हाल ही में टोकन समाधान सेफकार्ड किसने लांच किया है.

उत्तरः फोनपे ने

प्रश्न10. राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस कब मनाया गया है.

उत्तरः 07 नवंबर 2021 को

इन्हें भी पढ़े-

  1. 08 नवंबर 2021 करंट अफेयर्स
  2. 07 नवंबर 2021 करंट अफेयर्स


08 नवंबर 2021 को पूछे गये प्रश्नों के उत्तरः- 

(1)- हरियाणा 

(2)- उपर्युक्त दोनो( सर्वेश धडवाल और अमित बिस्ट)


आज के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के प्रश्नों के उत्तर कमेंट बाक्स में दीजिए-

प्रश्न1. हाल ही में केंद्र सरकार ने किस हवाई अड्डे को प्रमुख हवाई अड्डा घोषित किया है.

  1. जम्मू-कश्मीर हवाई अड्डा
  2. कुशीनगर हवाई अड्डा
  3. बेंगलुरू हवाई अड्डा
  4. इंदिरा गांधी हवाई अड्डा

प्रश्न2. हाल ही में 2021 का बुकर पुरस्कार किसने जीता है.

  1. स्टुअर्ट डगलस
  2. डेमन गलगुट
  3. उपर्युक्त दोनों
  4. किसी को नहीं
दोस्तों ये रहे आज के प्रश्नोंत्तर जिनके उत्तर आपको कमेंट में बताना हैं. अगर पोस्ट अच्छी लगी हों तो कृपया शेयर जरूर करें।


टिप्पणियाँ