UPSSSC Previuos Year Question and Answer 2021-2022
आपाका स्वागत है आपका upsssc tyari में हम आपके लिए पिछले सालों में पूंछे गये विभिन्न परीक्षाओं के प्रश्नों का संकलन आपके लिए लेकर आये हैं. इसमें कई 200 भाग और 10000 प्रश्न होंगे. इस श्रंखला का ये दूसरा भाग है. पहला भाग जरूर पढ़ लें. इस पोस्ट में आपको ssc mts exam, ssc chsl exam, ssc cgl exam, upsssc previous year questions, upsc previous year paper, uppsc previous year paper, आदि के प्रश्नों का संकलन मिलेगा.
Most Important 50+ Uttar Pradesh GK Questions in Hindi 2022
Uttar Pradesh GK Questions in Hindi
General Knowledge Questions and Answer in Hindi: Part 02
प्रश्न1. उत्तर प्रदेश के कौन से मुख्य मंत्री भी गोरखपुर मठ के प्रमुख थे।
उत्तरः योगी आदित्यनाथ
प्रश्न2. नाथूला दर्रा कहां स्थित है.
उत्तरः सिक्किम
प्रश्न3. प्रस्तावना में वर्णित शब्द बंधुत्व का अर्थ क्या है.
उत्तरः भाईचारा
प्रश्न4. भारत में सबसे बड़ा कोयला भंडार कहां पाया जाता है.
उत्तरः झारखण्ड
प्रश्न5. केंद्रीय सतर्कता आयोग किसकी सिफारिशों पर स्थापित किया गया था.
उत्तरः संथानम समिति की रिपोर्ट पर्
प्रश्न6. अमीर खुसरो किसके दरबार में एक प्रसिद्ध कवि थे.
उत्तरः अलाउद्दीन खिलजी
प्रश्न7. नवंबर 2020, मेें यूनेस्को के मैन एंड बायोस्फियर कार्यक्रम में कौन से बायोस्फीयर को सूचीबद्ध किया गया है.
उत्तरः पन्ना बायोस्फीयर रिजर्व को
प्रश्न8. कौन सी सदिश राशि नहीं है.
उत्तरः ऊर्जा
प्रश्न9. भारत मे प्रोजेक्ट टाईगर कब शुरू हुआ था.
उत्तरः 1973 में
प्रश्न10. भारत ने किस देश के साथ पंचशील संधि पर हस्ताक्षर किये है.
उत्तरः चीन (29अप्रैल 1954 को बींजिंग में)
प्रश्न11. न्यूट्रान किसके द्वारा खोजा गया था.
उत्तरः जेम्स चैडविक
प्रश्न12. भारत में किसी राज्य के राज्यपाल के रूप में नियुक्ति के लिए निर्धारित न्यूनतम आयु सीमा क्या है.
उत्तरः 35वर्ष
प्रश्न13. राइबोफ्लोविन एक क्या है.
उत्तरः विटामिन 2 का रासायनिक नाम है.
प्रश्न14. पिनाक किसके द्वारा निर्मित एक मल्टी बैरल रॉकेट लांचर है.
उत्तरः डीआरडीओ
प्रश्न15. 2022 में फीफा क्वब विश्व कप के 18वें संस्करण की मेजबानी कौन सा देश करेगा.
उत्तरः संयुक्त अरब अमीरात
वर्ष 2021 में फीफा क्लब विश्व कप की दो प्रतियोगिता होंगी.1.2020 संस्करण फीफा क्लब विश्व कप (17वां संस्करण) 1 फरवरी से 11 फरवरी 2021 तक कतर मे आयोजित किया जाना था। जिसे अब 2022 में आयोजित किया जायेगा।2.2021 संस्करण फीफा क्लब विश्व कप (18वां संस्करण) 2022 में संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया जायेगा।
प्रश्न16. भारतीय स्टेट बैंक के वर्तमान प्रमुख कौन है.
उत्तरः दिनेश कुमार खारा
प्रश्न17. डगलस स्टुअर्ट को किस पुस्तक के लिए मैन बुकर पुरस्कार 2020 मिला था.
उत्तरः शग्गी बेन
प्रश्न18. कौन सा मौलिक कर्तव्य नहीं है.
उत्तरः सरकार को कर देना
प्रश्न19. कौन जीवन की सुरक्षा और व्यक्तिगत स्वतंत्रता के अंतर्गत दिये गये अधिकारों में से एक नहीं है.
उत्तरः मताधिकार
प्रश्न20. आरटीई, अधिनियम 2009 भारत के संविधान के किस अनुच्छेद पर आधारित है.
उत्तरः अनुच्छेद 21 अ
प्रश्न21. कौन सी घटना 1905 के स्वदेशी आंदोलन का एक महत्वपूर्ण कारण थी.
उत्तरः बंगाल का विभाजन
प्रश्न22. किसने गांधी के नमक सत्याग्रह में भाग लिया था.
उत्तऱः सरोजनी नायडू, राजकुमारी अमृत कौन, कमला देवी चट्टोपाध्याय
प्रश्न23. इंटरनेशनल डेट लाइन कहां से होकर गुजरती है.
उत्तरः बेंरिंग स्ट्रेट से
प्रश्न24. सिंधु घाटी स्थल, आलमगीरपुर किस राज्य में है.
उत्तरः मेरठ, उत्तर प्रदेश
प्रश्न25. मिर्जापुर में उत्तर प्रदेश पर्यटन द्वारा कौन सा त्योहार आयोजित किया जाता है.
उत्तरः कजरी महोत्सव
उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती और ग्राम विकास अधिकारी भर्ती के लिए ग्राम विकास के प्रश्न 2022
प्रश्न26. भारत में प्रथम पंचवर्षीय योजना में सर्वोच्च प्राथमिकता क्या थी।
उत्तरः कृषि
प्रश्न27. उत्तर प्रदेश में 1 बीघा किसके बराबर होता है.
उत्तऱः 3025 वर्ग गज
प्रश्न28. किस शहर में सामाजिक वानिकी और पर्यावरण - पुनर्वास केंद्र भारत में कहां स्थित है.
उत्तरः प्रयागराज
प्रश्न29. राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम(नरेगा) योजना कब शुरू की गई थी.
उत्तरः 2006
प्रश्न30. किस राज्य ने राज्य में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए CMAPS & YUVA योजनाएं शुरू की है.
उत्तऱः उत्तर प्रदेश
प्रश्न31. किस पंचवर्षीय़ योजना को दो बार लांच किया गया है.
उत्तरः 6वीं पंचवर्षीय योजना को
प्रश्न32. 73वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा भारतीय संविधान की कौन सी अनुसूची को शामिल किया गया था.
उत्तऱः 11वीं अनुसूची
प्रश्न33. वे फसले जो भूमि को पर्ण या जड़ से ढकने के माध्यम से कटाव से मिट्टी की रक्षा करने में सक्षम हैं, को किस रूप में भी जाना जाता है.
उत्तरः सुरक्षा फसलें
प्रश्न34. उत्तर प्रदेश का कुल बुबाई क्षेत्रफल कितना है अर्थात जिस पर कृषि की जाती है.
उत्तरः 165 लाख हेक्टेयर
प्रश्न35. उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के प्रत्येक न्याय पंचायत में कितने चंद्रशेखर आजाद ग्रामीण विकास सचिवालय स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है.
उत्तरः 2
प्रश्न36. उत्तर प्रदेश के गांवों में हर घर में पाइप लाइन का पानी पहुंचाने के लिए यूपी सरकार द्वारा जल जीवन मिशन(ग्रामीण) चलाया जा रहा है. इस योजना का लक्ष्य किस वर्ष तक 100 प्रतिशत व्याप्ति क्षेत्र प्राप्त करना है.
उत्तरः 2024
प्रश्न37. दुग्ध उत्पादन में भारत के राज्यों में उत्तर प्रदेश का स्थान कौन सा है.
उत्तरः पहला
प्रश्न38. फलों, सब्जियों बेल वाले पौधों के बढ़ने और खाद्य पदार्थों के संरक्षण के विज्ञान को क्या कहते है.
उत्तरः उद्यान कृषि
प्रश्न39. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कृषि दुर्घटना कल्याण योजना के तहत कितने रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है.
उत्तरः 5 लाख रूपये
प्रश्न40. फल जो पकने के समय श्वसन की दर में साधारण कमी का अनुभव करते है. उन्हे क्या कहते है.
उत्तरः नॉन क्लाइमेक्टेरिक फल
प्रश्न41. विग्ना मुंगो किसका वानस्पतिक नाम है.
उत्तरः काली उड़द
प्रश्न42. माटी-कला प्रदर्शनी का आयोजन कहां किया था.
उत्तऱः लखनऊ
प्रश्न43. किस फल में विटामिन ए की मात्रा सबसे अधिक होती है.
उत्तऱः आम
प्रश्न44. किस सब्जी को बैगन के रूप में जाना जाता है.
उत्तरः ब्रिंजल
प्रश्न45. चीनी के रस को इथेनॉल में परिवर्तन करने की सुविधा के साथ कौन सी चीनी मिल विकसित की जा रही है.
उत्तऱः पिपराइच चीनी मिल
प्रश्न46. संरक्षण के लिए खाद्य पदार्थों से नमी को हटाने की प्रक्रिया को किस के रुप में जाना जाता है.
उत्तरः निर्जलीकरण
प्रश्न47. इलाहाबाद सफेदा किस फल की किस्म है.
उत्तरः अमरूद की
प्रश्न48. ऐसे पौधे जिनकी जीवन अवधि लगातार दो मौसम या वर्ष होती है, उन्हें किस नाम से जाना जाता है.
उत्तरः द्विवार्षिक फसलें
प्रश्न49. कपास की फसल का अधिकतम उत्पादन किस भारतीय राज्य में होता है.
उत्तऱः गुजरात
प्रश्न50. उत्तर प्रदेश में, ई-जिला परियोजना किस वर्ष लागू की गई थी.
उत्तरः 2009
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें