Uttar Pradesh GK Question in Hindi for UPSSSC

Most Important UP GK Questions Answers for UPSSSC, Group-C Exams 2021-2022

दोस्तो स्वागत है आपका upsssc tyari में हम आपके लिए पिछले सालों में पूंछे गये विभिन्न परीक्षाओं के प्रश्नों(uttar pradesh gk questions in hindi) का संकलन आपके लिए लेकर आये हैं। इसमें कई भाग होंगे क्योंकि हमने अपनी इस सीरीज में (ssc previous year questions, upsc previous year questions, railway previous year questions, upsssc previous year questions, all one day exam previous year questions, UPSC Previous Year Questions, UPSSSC Hindi gk Questions and Answers etc.) आदि सभी प्रमुख परीक्षाओं के प्रश्नों (up gk questions in hindi) को शामिल किया हैं। इस सीरीज में लगभग 10,000 से अधिक प्रश्न होंगे और लगभग 200 पार्ट में ये सीरीज आपको हमारी upsssc tyari वेबसाइट पर उपलब्ध है। 

Hindi GK Questions and Answers : Part 01

Most Important 50+ Uttar Pradesh UP GK Questions in Hindi 2021

UP General Knowledge Questions in Hindi For UPSSSC, Group- C Exams 2021

प्रश्न1. राज्य सभा का पदेन अध्यक्ष कौन होता है.

उत्तरः भारत का उपराष्ट्रपति

प्रश्न2. किस शब्द को वर्ष 2020 के ऑक्सफोर्ड भाषा हिंदी शब्द के रूप में चुना गया है.

उत्तरः आत्मनिर्भरता

प्रश्न3. मनुष्य का रक्त लाल किसकी उपस्थिति के कारण होता है.

उत्तरः लाल रक्त कोशिकाओं के कारण

प्रश्न4. भारत में विधान परिषद का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिये.

उत्तरः 30वर्ष

प्रश्न5. कुचीपुड़ी किस राज्य की शास्त्रीय नृत्य शैली है.

उत्तरः आंध्रप्रदेश

प्रश्न6. कौन सा उपकरण विधुत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलता है.

उत्तरः विद्युत मोटर

प्रश्न7. अशोक ने बौद्ध धर्म कब अपनाया .

उत्तरः कलिंग युद्ध के बाद

प्रश्न8. किस अनुच्छेद में मौलिक कर्तव्यों को रखा गया है.

उत्तरः अनुच्छेद 51(अ)

प्रश्न9. 1857 की क्रांति के दौरान किसे हिंदुस्तान का सम्राट घोषित किया गया था.

उत्तरः बहादुर शाह जफर को

प्रश्न10. कौन जनसंख्या परिवर्तन का एक महत्वपूर्ण निर्धारक है.

उत्तरः प्रवासन

प्रश्न11. मशरूम क्या है.

उत्तरः कवक

प्रश्न12. राष्ट्रीय आय से क्या तात्पर्य है.

उत्तरः आय कारक का कुल योग

प्रश्न13. कौन विद्युत ऋणात्मक तत्व है.

उत्तरः फ्लोरीन

प्रश्न14. उत्तर प्रदेश में किस प्रकार की फसलें उगाई जाती है.

उत्तरः खरीफ, रबी, जायद तीनों प्रकार की

प्रश्न15. कौन सा अम्ल विटामिन भी है.

उत्तरः एस्कार्बिक एसिड

प्रश्न16. गांधी जी ने दांडी सत्याग्रह क्यों शुरू किया था.

उत्तरः नमक कानून तोड़ने के लिए

प्रश्न17. हमारी आंखों में प्रवेश करने वाली अधिकतर प्रकाश किरणों के अपवर्तन के लिए कौन उत्तरदायी होता है.

उत्तरः कॉर्निया

प्रश्न18. भारत का पहला हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र किस राज्य में खोला जाएगा.

उत्तरः उत्तराखंड

प्रश्न19. भारत में पंचायती राज व्यवस्था कितने स्तरों पर मौजूद है.

उत्तरः त्रिस्तरीय

प्रश्न20. कौन सी नदी सिंधु की सहायक नदी है.

उत्तरः चिनाब

प्रश्न21. किसी  निकाय पर किया गया कार्य होता है.

उत्तरः केवल एक अदिश राशि

प्रश्न22. किस राजनीतिक नेता को चाचा के नाम से जाना जाता है.

उत्तरः जवाहर लाल नेहरू

प्रश्न23. भारत के अधिकांश भाग में किस समय वर्षा होती है.

उत्तर- जून से सितंबर

प्रश्न24 .कौन सा रोग फेफड़े का रोग है.

उत्तरः तपेदिक

प्रश्न25. किसने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में सबसे तेज 22000 रन पूरे किये है.

उत्तरः विराट कोहली

उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान और ग्रामीण जानकारी प्रश्नोत्तर

प्रश्न26. उत्तर प्रदेश के किस शहर में उत्तर प्रदेश वस्त्र प्रौद्योगिकी संस्थान स्थित है.

उत्तरः कानपुर

प्रश्न27. इंदिरा आवास योजना के संचालन के लिए कौन सा मंत्रालय जिम्मेंदार है.

उत्तरः ग्रामीण विकास मंत्रालय

प्रश्न28. इंदिरा आवास योजना की शुरूआत कब की गई.

उत्तरः 1985 में

प्रश्न29. इंदिरा आवास योजना की शुरूआत किस पंचवर्षीय योजना के तहत शुरू की गई.

उत्तरः सातवीं पंचवर्षीय योजना

प्रश्न30. इंदिरा आवास योजना का नाम बदलकर प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना कब किया गया.

उत्तरः 2016

प्रश्न31. इंदिरा आवास योजना के बेहतर प्रशासन में सहायता करने वाले सॉफ्टवेयर का नाम क्या है.

उत्तरः आवास सॉफ्ट जुलाई 2010

प्रश्न32. भारत में मिर्च का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है.

उत्तरः आंध्र प्रदेश

प्रश्न33. मिर्च की उत्पत्ति किस देश में हुई थी.

उत्तरः अमेरिका

प्रश्न34. आश्चर्य मशाला किसे कहा जाता है.

उत्तरः मिर्च को

प्रश्न35. राष्ट्रीय जलमार्ग-1 इलाहाबाद को हल्दिया से जोड़ता है, जिसमें कौन सी तीन नदियां शामिल है.

उत्तरः गंगा-भागीरथी-हुगली

प्रश्न36. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का संंबंध किससे है.

उत्तरः एलपीजी कनेक्शन से

प्रश्न37. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को कब लांच किया गया था.

उत्तरः 01 मई 2016 बलिया जिले से

प्रश्न38. उत्तर प्रदेश में किस प्रकार की मिट्टी सबसे अधिक मात्रा में पायी जाती है.

उत्तरः जलोढ़ मिट्टी

प्रश्न39. मनरेगा के तहत जॉब कार्ड की वैधता क्या है.

उत्तरः 5वर्ष

प्रश्न40. 2011 की जनगणना के अनुसार किस राज्य में ग्रामीण आबादी सबसे अधिक है.

उत्तरः उत्तर प्रदेश

प्रश्न41. भारत का कौन सा राज्य कपास का सबसे बड़ा उत्पादक है.

उत्तरः गुजरात

प्रश्न42. पंचायती राज किस राज्य में पहली बार प्रस्तुत किया गया था.

उत्तरः राजस्थान

प्रश्न43. भारत की सबसे लम्बी नहर कौन सी है.

उत्तरः इंदिरा गांधी नहर

प्रश्न44. इंदिरा गांधी नहर की उत्पत्ति कहां से होती है.

उत्तरः हरिके बैराज

प्रश्न45. किस राज्य में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों की अधिकतम संख्या है.

उत्तरः उत्तर प्रदेश

प्रश्न46. ओलेरीकल्चर से क्या तात्पर्य है.

उत्तरः सब्जियों की खेती

प्रश्न47. किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग विकास योजना शुरू की है.

उत्तरः उत्तर प्रदेश

प्रश्न48. किस सिंचाई अभ्यास से अधिकतम जल संरक्षण होता है.

उत्तरः बूंद सिंचाई से

प्रश्न49. जिला परिषद को कौन भंग कर सकता है.

उत्तरः राज्य सरकार

प्रश्न50. भारत में सबसे अधिक किस फसल की खेती की जाती है.

उत्तरः चावल की

प्रश्न51.उत्तर प्रदेश का कौन सा शहर रामायण सर्किट योजना का हिस्सा नहीं है.

उत्तरः वाराणसी

प्रश्न52. कौन सा राज्य भारत का स्पाइस गार्डन कहा जाता है.

उत्तरः केरल

प्रश्न53. काट एवं दाह किस कृषि का एक प्रकार है.

उत्तरः स्थानांतरण कृषि

प्रश्न54.ग्रामीण विकास मंत्रालय में कौन से विभागों को शामिल किया गया है.

उत्तरः ग्रामीण विकास विभाग और भूमि संसाधन विभाग

प्रश्न55. उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र में सबसे अधिक वर्षा होती है.

उत्तरः तराई क्षेत्र

प्रश्न56. कौन सी सिंचाई विधि रेतीली मिट्टी के लिए उपयोगी होती है.

उत्तरः सिंचाई की छिड़काव प्रणाली 






टिप्पणियाँ